हरदोई : पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि राजपूत के रूप में हुई है।

इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस और एक नाबालिग लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स और वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, जिन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरदोई नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 23 अगस्त को शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के गायब होने की शिकायत मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद किया और रवि राजपूत को गिरफ्तार किया। दोनों को पूछताछ के लिए शाहाबाद थाने लाया गया था। रवि की अचानक थाने में ही मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने नाबालिग लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एसपी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद थाने पर परिजनों और ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, अब इस मामले ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com