चीन में PM मोदी का दिखा कूटनीतिक अंदाज, नेपाल, मालदीव और मिस्र के नेताओं से की मुलाकात

SCO Summit China 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर चीन गए हुए हैं. प्रधानमंत्री यहां एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं. पीएम मोदी ने यहां एससीओ समिट में तो हिस्सा लिया है, इसके इतर कई देशों को राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात की. अलग-अलग राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की इस मुलाकात ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी देश नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “तिआनजिन में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली से मिलकर प्रसन्नता हुई. नेपाल के साथ भारत के संबंध गहरे और बहुत विशेष हैं.”

 

इस कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से भी बातचीत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से बातचीत की. मालदीव के साथ भारत का विकासात्मक सहयोग हमारे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है.”

मिस्र के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी
शंघाई सहयोग संघठन के अलावा पीएम मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली से भेंट की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “SCO शिखर सम्मेलन में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली से मुलाकात की. कुछ साल पहले की अपनी मिस्र यात्रा को याद किया. भारत-मिस्र मित्रता प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है.”

पीएम मोदी ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की
चीन के तियानजिन आयोजित एससीओ संगठन में पीएम मोदी ने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने एक्स पर उनके साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. भारत के व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध बढ़ रहे हैं और यह एक अद्भुत संकेत है.

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति से भी मिले मोदी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने तियानजिन में कजाकिस्तान के राष्ट्रपति तोकायेव से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके साथ भी तस्वीर साझा की. प्रधानमंत्री ने लिखा कि कज़ाकिस्तान के राष्ट्रपति तोकायेव के साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ. हमारे देश ऊर्जा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और फार्मा सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com