टैरिफ वॉर के बीच पीयूष गोयल का बड़ा बयान- अमेरिका के साथ नवंबर तक ट्रेड डील होने की उम्मीद

डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए 50 प्रतिशत आयात शुल्क के बाद भारत और अमेरिका के रिश्ते अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से भारत का निर्यात प्रभावित हुआ है, जिसका देश की कई बड़ी इंडस्ट्रीज पर गहरा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में अमेरिका के साथ जारी रिश्तों की उठापटक के बीच केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया है. पीयूष गोयल ने कहा है कि उम्मीद है कि अमेरिका के साथ जल्द ही सबकुछ पटरी पर आ जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई है कि नंवबर तक भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) हो जाएगा.

 

‘चीजें जल्द ही पटरी पर लौट आएंगी’
पीयूष गोयल ने कहा कि मैं उम्मीद करता है कि चीजें जल्द ही पटरी पर लौट आएंगी. जैसा कि फरवरी में दोनों नेताओं की बीच बातचीत हुई तो नवंबर तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता हो जाएगा. एनुअल ग्लोबल इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस 2025 में बोलते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझोते के लेकर अमेरिका के साथ हमारी बातचीत जारी है. तारीख की बात करें तो अमेरिकी वार्ताकारों की तरफ से अगस्त में होने वाली नई दिल्ली यात्रा को स्थगित किए जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच नए दौर की वार्ता को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है. सरकारी अधिकारी कह चुके हैं कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर होने वाली बैठक में रूस से कच्चा तेल खरीदने को लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को हटाना मुख्य उद्देश्य है.

‘अस्थिरता के दौर से गुजर रही दुनिया’
पीयूष गोयल का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस पोस्ट के एक दिन बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब उन्होंने (भारत) अपने टैरिफ को शून्य तक कम करने की पेशकश की है, लेकिन इसमें देर हो रही है. भारत-अमेरिका व्यापार को उन्होंने बिल्कुल एक तरफ संबंध बताया. इसके साथ ही ट्रंप ने अमेरिका के मुकाबले रूस से ज्यादा तेल और रक्षा उपकरण खरीदने पर भारत की आलोचना भी की. व्यापार की अनिश्चितताओं पर बोलते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि इस समय दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही है. लेकिन ये मसले आपदा में अवसर की तरह हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com