लखनऊ : 2 सितंबर 2025 को अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रोड सेफ्टी क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा संबंधी एक कार्यशाला का आयोजन भारत केयर संगठन के सदस्य उत्कर्ष द्विवेदी के सहयोग से संपन्न हुई । इस कार्यशाला का संचालन “Wrong Side of The Road” विषय पर आधारित थी । जिसमें लगभग 150 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
द्विवेदी ने छात्रों को दोपहिया और चारपहिया वाहनों के संचालन के नियमों, कानूनों और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के विकास के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। यह कार्यशाला प्राचार्या प्रो. बीना राय और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों मीना कुमारी, सुश्री कविता यादव, एवं डॉ. सुप्रीत सहाय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई, जिसमें एनएसएस अध्यक्ष अनुष्का सिंह, महिमा कोठारी, सचिव अर्चिता शर्मा तथा संयुक्त सचिव इक़रा खान समेत अन्य विद्यार्थियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई, जिससे कॉलेज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदार नागरिकता का संदेश प्रसारित हुआ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
