लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओपी राजभर के एक विवादित बयान से परिषद के कार्यकर्तावों का ग़ुस्सा भड़क उठा है।
दरअसल ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गुंडा करार दिया है । उनके इस बयान के खिलाफ बुधवार देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा।
कार्यकर्ता एकजुट होकर रात करीब 9 बजे लखनऊ में मंत्री के आवास पहुंचकर नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। कार्यकर्ता काफ़ी देर तक राजभर के आवास के बाहर नारेबाजी कर रहे थे।
एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि कार्यकर्ताओं पर प्रदेश सरकार के मंत्री राजभर की संवेदनहीन टिप्पणी की कड़ी निंदा है। मांग है कि ओपी राजभर कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों से माफी मांगे और प्रदेश सरकार उनसे इस्तीफा ले।
वहीं मंत्री राजभर के पुत्र अरुण राजभर ने अपने बयान में कहा कि लखनऊ आवास पर कुछ अराजक तत्व पत्थर फेंक रहे हैं और ओम प्रकाश राजभर जी को गाली दे रहें हैं ।
उन्होंने कहा कि अतिपिछड़े वर्ग के नेता का साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है,यह गुंडागर्दी है,प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
