Kieron Pollard: कायरन पोलार्ड ने मचाई तबाही, केवल चौके छक्कों से ही महज 18 गेंदों पर जड़ दिए 50

Kieron Pollard: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तहत बीते 6 सितंबर को त्रिनबागो नाईट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुयाना की टीम विजयी रही. मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा था.

जहां विजेता का फैसला एक गेंद रहते हुआ. गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने महज 3 विकेटों से त्रिनबाग को हरा दिया. नाईट राइडर्स की ओर से कायरन पोलार्ड ने तूफानी बल्लेबाजी की. उनके बल्ले से महज 18 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी निकली.

कायरन पोलार्ड ने खेली आतिशी पारी
वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में बीते दिन तूफान मचा दिया. जहां त्रिनबाग नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए पोलार्ड ने केवल 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी. जिसमें पचास रन केवल चौकों और छक्कों से ही आ गए. अपनी धुआंधार पारी के दौरान 38 वर्षीय खिलाड़ी ने 5 चौके व 5 छक्के लगाए.

इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 300 का रहा. 18 बॉल पर 54 रन बनाकर पोलार्ड नाबाद लौटे. वह 25 मिनट तक क्रीज पर बने रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ अच्छी साझेदारियां भी की. जिसकी बदौलत नाईट राइडर्स एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.

त्रिनबागो नाईट राइडर्स को मिली शिकस्त
त्रिनबागो नाईट राइडर्स के खिलाफ गुयाना अमेजन वॉरियर्स टॉस जीतने में कामयाब रही. कप्तान इमरान ताहिर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई नाईट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. कायरन पोलार्ड के अलावा डैरेन ब्रावो ने भी 33 रनों का योगदान दिया.

गुयाना की गेंदबाजी पर नजर डालें तो स्पिनर मोईन अली ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 11 रन देकर निकोलस पूरन का अहम विकेट चटकाया. लक्ष्य का पीछा करने आई अमेजन वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. शे होप ने 53 व शिमरन हेटमायर ने 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com