लव कुश रामलीला कमेटी : 22 सितंबर से दिल्ली में शुरू होगी रामलीला, एआई से होगा मंचन

नई दिल्ली : विश्व प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी ने इस वर्ष की रामलीला मंचन की तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला का भव्य मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया जाएगा। वहीं, दशहरा पर्व 2 अक्टूबर को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाएगा।

पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन कुमार ने कहा, इस साल की रामलीला हर मायनों में ऐतिहासिक और अद्भुत होने वाली है। मंच पर सभी को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और धार्मिक धरोहरों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला में बॉलीवुड के 15 मशहूर सितारों के साथ-साथ टीवी और रंगमंच के 140 कलाकार विभिन्न किरदारों में देखने को मिलेंगे। इसके बाद मुख्य कलाकारों का भी परिचय कराया।

अर्जुन ने आगे बताया कि इनमें भगवान राम के किरदार में मशहूर फिल्म और टीवी एक्टर किंशुक वैद्य, माता सीता के रोल में रिनी आर्या और हनुमान जी के किरदार में मल्हार पांड्या शामिल हैं। किंशुक वैद्य को शाका लाका बूम बूम में संजू और विष्णु पुराण में प्रहलाद की भूमिका के लिए जाना जाता है।

वहीं रिनी आर्या कुल्फी कुमार बाजेवाला और विघ्नहर्ता गणेश जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। मल्हार पांड्या को राधाकृष्ण और वीर हनुमान जैसे पौराणिक धारावाहिकों में उनकी भूमिकाओं के लिए पहचाना जाता है।

कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल ने बताया, इस साल रामलीला मंचन को और भी भव्य बनाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), डिजिटल और हाईटेक तकनीकों, 3डी मैपिंग और विजुअल इफेक्ट्स का प्रयोग करके दर्शकों को एक शानदार अनुभव दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बेहतर आवाज के लिए 8 ट्रैक साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। यह रामलीला धार्मिक मंचन के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का बेहतरीन मेल साबित होगी। इस बार के रामलीला में लोगों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है जल्द ही सब पूरा हो जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com