प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ खड़ी है. आपको बता दें, प्रधानमंत्री मंगलवार (9 सितंबर) को हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और कांगड़ा हवाई अड्डे पर उच्चस्तरीय बैठक लेंगे. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और अन्य अधिकारी शामिल होंगे. आशा की जा रही है कि प्रधानमंत्री यहां विशेष राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं.
प्रभावित परिवारों से मुलाकात और सुरक्षा व्यवस्था
पीएम मोदी आपदा प्रभावित परिवारों से भी मिलेंगे और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा आपदा मित्र टीम से बातचीत करेंगे. सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और प्रदेश पुलिस के 400 जवान तैनात रहेंगे. कांगड़ा हवाई अड्डे पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक उड़ानों पर रोक रहेगी. सड़क यातायात बाधित नहीं होगा और आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी.
राज्य सरकार की मांगें
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने बताया कि वे प्रधानमंत्री से विशेष राहत पैकेज की मांग करेंगे. आपदा प्रभावित लोगों को समय पर मदद और नियमों में छूट देने की भी अपील की जाएगी. बेघर लोगों को मकान बनाने के लिए वन अधिकार कानून में छूट देने की मांग की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश की क्षति और जरूरतों से जुड़ा एक मांगपत्र प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा.
यह दौरा हिमाचल को राहत देने और राज्य में आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.