गौतम बुद्ध नगर, 13 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गाैतमबुद्धनगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले 12 वर्षीय बच्चा और उसकी मां की संदिग्ध परिस्थितियों में 13वीं मंजिल से नीचे गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने शनिवार काे बताया कि ऐस सिटी सोसाइटी के एक टावर के 13वें फ्लोर पर रहने वाले दर्पण चावला का 12 वर्षीय बेटा दक्ष चावला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था। शनिवार सुबह को वह अपने फ्लैट के बालकनी से नीचे की तरफ कूदने के लिए तेजी से भागा। तभी उसे पकड़ने के लिए उसकी मां साक्षी चावला (38) उसके पीछे भागी। इसी बीच दक्ष ने नीचे छलांग लगा दिया। उसे बचाने की काेेशिश मां भी 13वीं मंजिल से नीचे गिर गई। घटना में मां-बेटे की मौत हो गई है। घटना के समय दर्पण चावला अपने घर के दूसरे कमरे में थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनाें में राेना-पीटना मच गया है।
सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। इस घटना के चलते सोसाइटी में दहशत का माहौल है। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। कुछ लोगों का कहना है कि सोसाइटी की फ्लैट के बालकनी की ग्रील की हाइट कम है, जिसकी वजह से दोनों मां- बेटे नीचे गिर गए। घटना के बाद सोसाइटी में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।