प्रधानमंत्री ने इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया

इम्फाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की 17 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में मंत्रिपुखरी स्थित सिविल सचिवालय, आईटी एसईजेड बिल्डिंग, नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन तथा चार जिलों में महिलाओं के लिए विशेष इमा मार्केट शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि मणिपुर में हो रहे इन विकास कार्यों से आमजन के जीवन में सुगमता आएगी, राज्य का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। जिन परियोजनाओं का काम शुरू हुआ है, उनमें मणिपुर शहरी सड़क परियोजना (3,600 करोड़ रुपये) और मणिपुर इन्फोटेक विकास परियोजना (500 करोड़ रुपये) अहम हैं। ये योजनाएं इम्फाल समेत पूरे राज्य को नई ऊर्जा देंगी।

उन्होंने कहा कि अतीत में, पश्चिमी और दक्षिणी भारत के प्रमुख शहरों का विकास हुआ, वहां सपने आकार लेते थे और युवाओं को अवसर मिलते थे, लेकिन 21वीं सदी पूर्व और पूर्वोत्तर की है। इसीलिए भारत सरकार ने मणिपुर के विकास को प्राथमिकता दी है। परिणामस्वरूप, मणिपुर की विकास दर लगातार बढ़ रही है। 2014 से पहले, राज्य की विकास दर एक प्रतिशत से भी कम थी। आज मणिपुर पहले से कई गुना तेज़ी से प्रगति कर रहा है। हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता से मणिपुर की लोगों के जीवन की मुश्किलों को कम करने का पूरा प्रयास कर रही है। मणिपुर के कई हिस्सों में बाढ़ से भी बहुत परेशानी होती है। इस समस्या को कम करने के लिए भी सरकार कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है।

कार्यक्रम में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने कहा कि बीते दो वर्षों में राज्य ने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार के प्रयासों से शांति और सद्भाव काफी हद तक बहाल हुआ है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे मतभेदों से ऊपर उठकर राज्य की शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करें। भल्ला ने बताया कि कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है, स्वास्थ्य सुविधाएं फिर से शुरू की गई हैं और विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए कार्ययोजना पर तेजी से काम हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था, जिनमें शहरी सड़क, ड्रेनेज व एसेट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट परियोजना शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इम्फाल की अपनी यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com