झुमरीतिलैया में जेवर साफ करने के बहाने हुई ठगी, लाखों के जेवर लेकर फरार

कोडरमा:  जिले के तिलैया थाना अंतर्गत नरेश नगर में महिला से अज्ञात ठग लाखों रुपये के जेवरात की ठगी कर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी देते हुए गृहस्वामी सत्यजीत कुमार उर्फ गोलू की मां ने बताया कि शनिवार की शाम उनके घर पर एक अज्ञात युवक किसी कंपनी के प्रोडक्ट के प्रचार की बात कहते हुए गहनों की साफ-सफाई करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस समय वे उनके घर पर आए उस वक्त घर पर केवल वे तथा उनकी बहू मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि वे घर पर आकर बर्तन सहित जेवरात साफ करने की बात कह कर उन्हें झांसे में ले लिया। सर्वप्रथम उसने घर के कुछ बर्तनों को अपने साथ लाए केमिकल और पाउडर से साफ किया। इसके बाद उनके जरिए केमिकल की विशेषता बताते हुए जेवर साफ करने की भी बात कही गई।

गोलू की मां ने बताया कि उन्होंने अपने कान में सोने के टॉप्स पहने हुए थे। ठगों ने उनसे बातों ही बातों में एक बर्तन, जिसमें उनके जरिए केमिकल घोला हुआ था टॉप्स को उसमें डालने की बात कही। जिसके बाद वे उनकी बातों में आकर कान से टॉप्स खोलकर उस केमिकल युक्त बर्तन में डाल दी। वहीं उन्होंने घर के और भी जेवरात को उस बर्तन में डालने को कहा। इसपर उनकी बहू ने गोलू के सोने की चेन, शादी में चढ़ाया हुआ सोने का ढोलना और अपने कानों के झुमके भी लाकर उस बर्तन में डाल दिए। इसी बीच उस ठग का एक और साथी बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक से वहां पहुंचा। उन्होंने बताया कि उक्त ठगों ने बड़ी ही चालाकी से गोलू की मां तथा उसकी पत्नी के हाथों में उक्त केमिकल लगा दिया और जल्द उसे धोने की बात कही। जैसे ही दोनों महिलाएं घर के अंदर प्रवेश की, वैसे ही दोनों ठग वहां से फरार हो गए। जब वे बाहर आईं तो देखा कि दोनों युवक वहां से गायब थे। उन्होंने आसपास उसकी खोजबीन की। जब वे नहीं मिले तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन तब तक ठग उक्त मोहल्ले से फरार हो चुके थे।

इधर, शोर सुनकर आसपास के लोग वहां इकठ्ठा हो गए और ठगों की तलाश करने लगे। घटना की सूचना तिलैया पुलिस को दी गई जिसके बाद तिलैया पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं देर रात तिलैया थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई है। पुलिस की ओर से घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इस दौरान घर के बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज में उक्त दोनों ठगों के उक्त घर में प्रवेश होने और निकलने की फुटेज दिखाई दे रही है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com