जाली नोट के साथ दो युवक गिरफ्तार

खूंटी ; तपकरा थाना की पुलिस ने तपकारा साप्ताहिक हाट से शनिवार को पांच सौ के चार नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये दोनों युवक मो शेख और मो सईम अंसारी नकली नोट से सामान खरीदने का प्रयास कर रहे थे। दुकानदार को नोट के जाली होने पर उसने तत्काल तपकारा थाना को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही तपकरा के थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता की तत्परता से दोनों युवकों को पुंलिस ने रंगेहाथों दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच-पांच सौ रुपये के कुल चार जाली नोट बरामद किए गए, जबकि पुलिस के पहुंचते ही दोनों ने चार नोटों को फाड़ दिया था, लेकिन पुलिस ने फटे हुए टुकड़े भी जब्त कर लिए। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही हैं कि दोनों युवकों को जाली नोट देनेवाले कौन लोग हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि युवकों के पास जाली नोट कहां से आए और इसके पीछे कौन लोग सक्रिय हैं, इसकी गहन जांच की जा रही है।

एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी बड़े गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस इसकी जांच कर रही घटना के बाद बाजार में दुकानदार काफी सतर्क हो गए है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com