फतेहाबाद के लहरियां के पास दर्दनाक हादसा, आवारा पशु से टकराई बाइक, युवक की मौत

फतेहाबाद ;  हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव लहरियां के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 35 वर्षीय बलराज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार 26 वर्षीय लखबीर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भूना के चंदन नगर के निवासी हैं। हादसा उस समय हुआ जब सड़क पार कर रहा एक आवारा पशु अचानक मोटरसाइकिल के सामने आ गया और बाइक उसकी टक्कर से अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस के अनुसार, बलराज सिंह अपने छोटे भाई से दो हजार रुपये लेकर धारसूल गांव से लौट रहा था। उसके साथ उसका साथी लखबीर शर्मा भी था। दोनों डिलक्स मोटरसाइकिल पर सवार होकर भूना की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे लहरियां गांव के पास पहुंचे, एक आवारा पशु अचानक सड़क पर आ गया। तेज रफ्तार होने की वजह से बलराज बाइक पर संतुलन नहीं रख पाया और सीधा पशु से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत एंबुलेंस सेवा को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बलराज सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं लखबीर की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। बलराज सिंह की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़काे पर घूम रहे आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था की जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों। पुलिस चौकी इंचार्ज दलबीर सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई। पुलिस ने इतफाकिया कार्रवाई की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com