सीबीआई ने नासिक में दो फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, दो आरोपित गिरफ्तार

नासिक : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नासिक में दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए साइबर ठगी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई की गिरफ्त में आए आरोपितों की पहचान गणेश और श्याम कमांकर के रूप में हुई है। दोनों को 13 सितंबर को विशेष सीबीआई अदालत, ठाणे में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने एम/एस स्वगन बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ये कॉल सेंटर संचालित किए थे। यहां से ब्रिटेन के नागरिकों को बीमा एजेंट और सरकारी अधिकारी बनकर फोन किया जाता था और उन्हें फर्जी बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगा जाता था।

प्रवक्ता के अनुसार, इन कॉल सेंटरों में करीब 60 लोग काम कर रहे थे। वे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी), स्पूफ्ड नंबर (वह फोन नंबर जो कॉल करने वाले व्यक्ति की असली पहचान छुपाने के लिए कॉलर आईडी पर बदल दिया गया हो) और नकली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल कर पीड़ितों से क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल करते और पैसे वसूलते थे।

सीबीआई ने 11 सितंबर को चार लोगों और अज्ञात सार्वजनिक सेवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद नासिक और कल्याण (ठाणे) में तलाशी के दौरान डिजिटल सबूत, पीड़ितों का डेटा, फर्जी बीमा स्क्रिप्ट, आठ मोबाइल फोन, आठ कंप्यूटर और पांच लाख रुपये नकद बरामद किए गए थेे। अपराध से हुई कमाई पेपाल और बैंक खातों के जरिए घुमाई जाती थी।

सीबीआई की ओर से इस पूरे मामले की जांच जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com