केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे समेत पांच खिलाड़ी एनजेडसी के कैज़ुअल अनुबंध पर सहमत

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने सोमवार को पुष्टि की कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे सहित लॉकी फर्ग्यूसन, फिन एलेन और टिम सैफर्ट ने 2025-26 सीज़न के लिए कैज़ुअल प्लेइंग एग्रीमेंट (अनौपचारिक अनुबंध) पर सहमति जताई है।

इस समझौते के तहत खिलाड़ी वैश्विक फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट लीगों में भाग ले सकेंगे, लेकिन साथ ही न्यूजीलैंड की हाई-परफॉर्मेंस प्रणाली से जुड़े रहेंगे। उन्हें कोचिंग, मेडिकल और मानसिक कौशल सहयोग के साथ-साथ जिम और क्रिकेट सुविधाओं की भी सुविधा मिलेगी।

इन पांचों खिलाड़ियों ने अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। हालांकि, अनुबंध की शर्तों के अनुसार उन्हें टूर्नामेंट से पहले तय संख्या में सीरीज और मैचों के लिए उपलब्ध रहना होगा।

विलियमसन ने आगामी 1 अक्टूबर से माउंट माउंगानुई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से खुद को अनुपलब्ध घोषित कर दिया है। वहीं, फिन एलेन चोट के कारण सीरीज से बाहर रहेंगे। चैपल-हैडली सीरीज के लिए टीम का ऐलान बुधवार को किया जाएगा।

एनजेडसी के सीईओ स्कॉट वीनींक ने कहा, “विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले हम चाहते थे कि हमारे सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी तैयार और उपलब्ध रहें। कैज़ुअल अनुबंध खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और बदले में एनजेडसी उन्हें हमारी पूरी हाई-परफॉर्मेंस सुविधा मुहैया कराएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों का संदेश साफ है—ब्लैककैप्स के लिए खेलना उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com