कोलकाता ; बंगाल में मानसून की विदाई का समय आ चुका है, लेकिन राज्य में बारिश का असर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है । विश्वकर्मा पूजा तक उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी। चूंकि, बंगाल पर निम्न दबाव का सीधा असर भले न हो, लेकिन चक्रवाती परिसंचरण और समुद्री नमी की वजह से पूरे सप्ताह मौसम खराब रह सकता है।
आम तौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 17 सितंबर से लौटना शुरू करता है, लेकिन इस बार 14 सितंबर को ही यह पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों से पीछे हट गया है । बावजूद इसके, बंगाल में नमी भरी हवाओं के कारण बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में बुधवार तक भारी बारिश का अनुमान है। इन पांच जिलों के लिए पीला अलर्ट जारी किया गया है। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर के कुछ हिस्सों में सात से ग्यारह सेंटीमीटर तक की भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही, पूरे उत्तरी क्षेत्र में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इधर दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। कहीं-कहीं गरज-चमक और भारी वर्षा की आशंका है। पुरुलिया, बांकुड़ा, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्धमान और बीरभूम जिलों में भारी बारिश हो सकती है और बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
आज कोलकाता एवं आसपास के क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है।