शिमला में दो सड़क हादसों में एक घायल, एक बाल-बाल बचा

शिमला,   हिमाचल प्रदेश में बरसात के इस मौसम में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। पहाड़ी रास्तों पर सफर करना इन दिनों बेहद खतरनाक हो गया है। शिमला जिले में सोमवार बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसे सामने आए जिनमें एक ट्रक गिरी नदी में जा गिरा जबकि दूसरा खाई में गिर गया।

पहला हादसा ठियोग थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैंज के माई पुल के पास हुआ। यहां महाराष्ट्र नंबर का ट्रक (एमएच 15 जेएन 3570) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और गिरी नदी में जाकर अटक गया। हादसे के समय ट्रक खाली था और महाराष्ट्र से अप्पर शिमला सामान की सप्लाई करके लौट रहा था। ट्रक चालक ने हादसे से पहले ही छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। चालक को किसी तरह की चोट नहीं आई है। हादसे के बाद उसने ट्रक मालिक को फोन पर घटना की जानकारी दी। ठियोग थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि चालक सुरक्षित है और दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

दूसरा हादसा शिमला जिला के सुन्नी थाना क्षेत्र में बसंतपुर के पास पेडिनला में हुआ। यहां एक ट्रक (एचपी 15 बी 3293) बीती रात खाई में लुढ़क गया। इस ट्रक में केवल एक व्यक्ति मौजूद था जिसकी पहचान गगन कांवर पुत्र स्वर्गीय सोहन सिंह, निवासी गांव खड़ौग, डाकघर बसंतपुर, तहसील सुन्नी के रूप में हुई है। हादसे के बाद गगन कांवर रातभर लापता रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने लगातार तलाश की और आखिरकार आज सुबह उसे ढूंढ लिया गया। घायल गगन कांवर को सुन्नी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है।

लगातार हो रही बारिश और खराब सड़कों के कारण प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। राज्य भर में इस मॉनसून सीजन में 20 जून से अब तक विभिन्न सड़क हादसों में 175 लोगों की मौत हुई है। इनमें शिमला जिला में 20 लोगों की जान गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com