वाराणसी, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेने वाराणसी पहुंच
गए हैं। सोमवार को बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर विभागीय अफसरों के साथ भाजपा नेता (पार्टी प्रोटोकाल प्रभारी) शैलेश पांडेय और अन्य नेताओं ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद केन्द्रीय मंत्री काफिले के साथ सर्किट हाउस पहुंचे। केन्द्रीय मंत्री पुरी यहां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी। इसके पहले उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।