संघ प्रमुख भागवत 21 दिसंबर को कोलकाता में नागरिक सम्मेलन में होंगे शामिल

कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 21 दिसंबर को यहां आयोजित नागरिक सम्मेलन में शामिल होंगे।संघ के प्रचार विभाग के मुताबिक, इससे पहले राज्यभर में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान महालया से शुरू होगा और इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में कम से कम पांच हजार घरों तक सीधा संपर्क करने का लक्ष्य रखा गया है। संघ की योजना आगामी विजयादशमी से शुरू हो रहे शताब्दी वर्ष के महत्व को देशभर में विशेषकर बंगाल में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की है। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि डॉ. भागवत के दौरे को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। यह सम्मेलन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा होगी। इस चर्चा का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। यह केवल संघ और उससे जुड़े विभिन्न संगठनों तक सीमित रहेगा।———–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com