इंफाल : न्यायामूर्ति एम. सुंदर ने सोमवार को मणिपुर उच्च न्यायालय के दसवें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने उन्हें पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राजनीतिक नेता, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा विभिन्न बार संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
न्यायामूर्ति एम. सुंदर की नियुक्ति 13 सितंबर को की गई थी। वे सेवानिवृत्त हुए न्यायामूर्ति के. सोमशेखर के उत्तराधिकारी बने हैं। इससे पहले न्यायामूर्ति सुंदर मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।——–