लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के नोनहरा थाने में पुलिस के कथित लाठीजार्च में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। इस टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि नोनहरा थाने में हुए लाठीर्चा में भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत हुई है। हालांकि पुलिस अधिक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसएचओ समेत 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।
नोनहरा इलाके में पिछले मंगलवार रात पुलिस लाठीचार्ज के दौरान भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू (35) की मौत की परिस्थितियों की जांच के लिए रविवार को तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।
एसआईटी का नेतृत्व वाराणसी के काशी क्षेत्र के डीसीपी गौरव बंसवाल कर रहे हैं जिसमें एडीसीपी अंशुमान मिश्रा और एसीपी कैंट नितिन तनेजा सदस्य बनाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि टीम घटना और उसके कारणों की विस्तृत जांच करने गाजीपुर पहुंच चुकी है।
यह घटनाक्रम गुरुवार को नोनहरा एसएचओ समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित करने और पांच अन्य को लाइन हाजिर करने के बाद हुआ है। गाजीपुर के जिला मजिस्ट्रेट ने भी मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि, 10 सितंबर की देर रात बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने नोनहरा थाने पर धरना दिया। आधी रात के बाद स्थिति बिगड़ गई और पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया जिसमें उपाध्याय घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद नोनहरा थाना में हुई घटना में मारे गए सियाराम उपाध्याय के परिवार के साथ एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को मुलाक़ात की थी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जांच के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने नोनहरा कांड के मृतक सियाराम उपाध्याय के पिता और भाई के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी।
इससे पहले नोनहरा की घटना को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से प्रभारी राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह मिले थे।
इस संदर्भ में बीजेपी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने बताया कि नोनहरा घटना की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री जी को दी गयी। पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद सीएम योगी ने कहा कि स्व. सियाराम उपाध्याय के परिजनों के साथ भाजपा का संगठन और सरकार दोनों खड़ा है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद गाजीपुर के जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय और पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पूरी पार्टी शोकाकुल परिवार के साथ है।