अमेरिका और ब्रिटेन से भी ज्यादा स्टार्टअप अब भारत में, यूपी बना भयमुक्त कारोबार’ का नया केंद्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित CSIR स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह में कहा कि राज्य में बिजनेस के लिए पिछले साढ़े आठ सालों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का माहौल पहले से काफी बेहतर हो गया है. इस वजह से अब उत्तर प्रदेश ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भी अग्रणी रैंकिंग वाले राज्यों की सूची में स्थान बना लिया है.

यूपी में बिजनेसमैन को मिला सुरक्षित माहौल

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भयमुक्त कारोबार के मामले में भी उत्तर प्रदेश ने देश में महत्वपूर्ण स्थान बना लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बिजनेस के लिए प्रदेश ने बेहतर सुरक्षा का माहौल उपलब्ध कराया है. उन्होंने यह भी कहा कि ‘ट्रस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस’ के मामले में अब उत्तर प्रदेश एक नई पहचान बना चुका है. आज उत्तर प्रदेश बिजनेस के लिए सुरक्षा, सरलता और बेहतरीन इकोसिस्टम उपलब्ध करवा रहा है. इससे प्रदेश पर बिजनेस कम्यूनिटी का विश्वास पहले से ज्यादा बढ़ा है.

स्टार्टअप इकोसिस्टम में यूपी का देश में तीसरा स्थान
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 11 वर्षों के दौरान पूरे भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम ने तेजी से विकास किया है. यही वजह है कि आज देश में 1.90 लाख से भी ज्यादा स्टार्टअप हैं. इससे ज्यादा स्टार्टअप केवल अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में ही हैं. स्टार्टअप के मामले में देश को आगे बढ़ाने में उत्तर प्रदेश ने अपना योगदान बखूबी दिया है. आज उत्तर प्रदेश में 17,000 से ज्यादा स्टार्टअप हैं, जिनमें से 8 तो यूनिकॉर्न हैं. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 72 इनक्यूबेटर व 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है और 137 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की है।

उत्तर प्रदेश बन रहा वैश्विक प्रौद्योगिकी और इनोवेशन का केंद्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि स्टार्टअप को बढ़ावा देने वाली नीतियां बनाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार युवा वर्ग, बिजनेस कम्यूनिटी और साइंटिस्ट्स को भी मदद प्रदान कर रही है. सीएम ने यह भी कहा कि हर पात्र स्टार्टअप के साथ उनकी सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. उत्तर प्रदेश अब वैश्विक प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के केंद्र के रूप में अपनी जगह बना रहा है. उन्होंने कहा कि यही सिस्टम आत्मनिर्भर भारत का आधार बनेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com