नई दिल्ली : ज़ाग्रेब (क्रोएशिया) में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में भारत को पहली सफलता अंतिम पंघाल ने दिलाई। 21 वर्षीय अंतिम ने गुरुवार को महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में स्वीडन की ओलंपियन एमा योना माल्मग्रेन को 9-1 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह उनके करियर का दूसरा विश्व चैंपियनशिप पदक है।
अंतिम ने मुकाबले की शुरुआत में ही 3-0 की बढ़त बना ली थी और दूसरे हाफ में दमदार बचाव के साथ एक शानदार दो अंक तथा अंतिम क्षणों में ग़जब का थ्रो मारकर जीत पक्की की। इस जीत के साथ अंतिम ने भारत को इस संस्करण का पहला मेडल दिलाया।
हालांकि, महिला वर्ग में प्रियंका मलिक (76 किग्रा) अपना कांस्य पदक मुकाबला हार गईं। उन्हें ओलंपिक पदक विजेता मिलाइमिस मारिन ने 0-10 से हराया। वहीं मनिषा भानवाला रिपेचेज़ राउंड में बुल्गारिया की बिलियाना डुडोवा से 0-9 से हारकर बाहर हो गईं।
दूसरी ओर, भारत के ग्रीको-रोमन पहलवानों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। चारों पहलवान बिना कोई जीत दर्ज किए बाहर हो गए। अनिल मोर (55 किग्रा) का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जब वे अज़रबैजान के विश्व नंबर-1 एल्दानिज़ अज़िज़ली से महज़ 13 सेकंड में हार गए।
अमन (77 किग्रा) जापान के नाओ कुसाका से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हारे, जबकि राहुल (82 किग्रा) कज़ाखस्तान के अल्मिर टोलेबायेव से 1-7 से पराजित हुए। 130 किग्रा वर्ग में सोनू को मेज़बान क्रोएशिया के मार्को कोस्सेविक ने 8-0 से मात दी।