कैमरे के सामने क्यों नहीं हंसते हैं आर्यन खान? ‘The Bads Of Bollywood’ के परवेज ने खोला राज

The Bads Of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की डायरेक्‍टोरियल वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Ba***ds of Bollywood) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा चुकी है. सीरीज में स्टारकिड्स से लेकर आउटसाइडर के स्ट्रगल और इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव को दिखाया गया है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी सबकुछ देखने को मिलेगा. इस सीरीज को देखने के बाद अब लोग आर्यन खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ हमेशा से आर्यन को लेकर ये सवाल उठता आया है कि वो जब भी कैमरे के सामने आते हैं तो हंसते क्यों नहीं हैं. अब इसका भी खुलासा हो गया है.

रियल लाइफ में कैसे हैं आर्यन?

आर्यन खान जब भी मीडिया के सामने स्पॉट किए जानते हैं तो उनका चेहरा हमेशा सिरियस नजर आता है. वो कभी भी स्माइल करते नहीं दिखते हैं. जिसकी वजह से लोग उनके नेचर को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. अब हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आए स्टार्स ने आर्यन के नेचर के बारे में बात की. सीरीज के लीड एक्टर लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani), राघव जुयाल (Raghav Juyal) से लेकर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया. इस दौरान सभी ने बताया कि आर्यन जैसे दिखते हैं वो रियल लाइफ में उससे काफी अलग है.

कैमरे के सामने क्यों नहीं हंसते आर्यन?

सीरीज की स्टार कास्ट मे आर्यन को लेकर कहा कि वो रियल लाइफ में काफी हंसमुख इंसान है. आर्यन जितने सिरियस दिखते हैं, रियल लाइफ में उससे काफी ज्यादा फ्रेंडली नेचर के हैं. वहीं, जब पूछा गया कि आर्यन कैमरे के सामने हंसते क्यों नहीं हैं. तो सीरीज में परवेज के रोल में नजर आए एक्टर राघव जुयाल ने कहा- ‘उन्हें कैमरे के सामने स्माइल करने से डर लगता है. उसको बहुत पसंद है एटीट्यूड में रहना, कभी स्माइल नहीं करता कैमरे के सामने, लेकिन हमारे सामने वह अलग-अलग तरीके के फेस बनाता है, उनमें एक बच्चे वाली एनर्जी भी है, लेकिन कैमरे के सामने वह उसकी आदत है, जो मुझे काफी अच्छा लगता है और लड़कियों को भी बहुत ही पसंद आता है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com