असामाजिक तत्वों के एक समूह ने मां दुर्गा की प्रतिमा को किया नष्ट

पूर्णिया, 

पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा के बैसा प्रखंड अंतर्गत मजगामा पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर में करीब छह बजे सुबह असामाजिक तत्वों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को तोड़ दिया। सुबह लगभग 5 से 6 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जुट गए।

इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर मजगामा पंचायत भवन में रखा गया है। अनगढ़ थाना और रौटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्गा प्रतिमा को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से योजना बनाई गई थी और इसमें कई बाहरी लोग शामिल थे, जो पास के ही चिलाना गांव में ठहरे हुए थे।

घटनास्थल पर फिलहाल सात अलग-अलग थानों की पुलिस मौजूद है। साथ ही एसडीएम और एसडीओ भी मौके पर पहुंच चुके हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com