गौतमबुद्ध नगर, । थाना साइबर क्राइम में सेना से रिटायर्ड एक कर्नल ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनसे और उनकी पत्नी से 1.4 करोड रुपए की ठगी कर ली। इन लोगों ने उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में ट्रेनिंग देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। जब उनको ठगी का एहसास हुआ तब उन्होंने शिकायत की।
पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल प्रदीप कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक मई को फेसबुक पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की वीडियो देख रहे थे। इसी बीच एक लिंक आया। जब उन्होंने उसको टच किया तो उनसे कहा गया कि वह शेयर मार्केट में निवेश करके मोटी रकम कमा सकते हैं। वह झांसे में आ गए। साइबर ठगो ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। इस ग्रुप में रिटायर्ड कर्नल और उनकी पत्नी को शेयर बाजार में ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी गई। कई स्टाॅक कंपनियों के बारे में जानकारी दी गई। ठगों ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर रोजाना हजारों कमाई करने के बाद बताई। इसके बाद दोनों पति-पत्नी जालसाजों के झांसे में आ गए और 8 मई को कंपनी में रजिस्ट्रेशन कर दिया। उन्होंने बताया कि पहली किस्त 25 हजार रुपए निवेश कराया और ट्रेडिंग शुरू की और 32 लाख रुपए निवेश किया। उन्हे फर्जी ऐप पर 4 करोड रुपए का मुनाफा होने की जानकारी दी गई। इसी दौरान ठगो ने रूपए निकालने के नाम पर उनसे कई प्रकार के टैक्स जमा करने के लिए कहा। और पीड़ित को झांसे में लेकर 1.4 करोड़ रूपया इन लोगों ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ जुड़ी हुई थी। उसके बाद भी उनसे रकम की मांग की गई। आरोपी उनसे लगातार यह कहते रहे की टैक्स के रूप में पैसा जमा कर दे और अपनी रकम निकाल ले।
पीड़ित आरोपियों से लगातार संपर्क में थे, लेकिन उनकी रकम नहीं निकली। जब उन्होंने दोबारा रकम निकालने का प्रयास किया तो उन्हें ग्रुप से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बीती रात को मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।