यश की ‘टॉक्सिक’ ने पूरा किया मुंबई का 45 दिन का एक्शन सफर

मुंबई में पूरे 45 दिनों तक चले मेगा एक्शन शेड्यूल को खत्म करने के बाद यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ ने अपने सबसे बड़े और जबरदस्त शूटिंग सेगमेंट को पूरा कर लिया है। यह शेड्यूल भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी और चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी की निगरानी में फिल्माए गए इस हाई-ऑक्टेन शेड्यूल में कई खतरनाक और ग्रैंड एक्शन सीक्वेंस शूट हुए हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए किसी धमाके से कम नहीं होगा। ‘टॉक्सिक’ सिनेमाघरों में 19 मार्च 2026 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।

सूत्रों के मुताबिक, “मुंबई वाला शेड्यूल सबसे टफ और ग्रैंड था। इतना बड़ा और एक्सपेरिमेंटल एक्शन सीक्वेंस इंडियन सिनेमा में शायद ही पहले कभी देखने को मिला हो। यश ने गीथु मोहनदास की कहानी कहने की यूनिक स्टाइल और जेजे पेरी के एक्शन एक्सपर्टाइज को मिलाकर कुछ ऐसा रचा है, जो दर्शकों के लिए अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव बनेगा।”

अब टीम सितंबर के आख़िरी हफ्ते में बेंगलुरु जाएगी, जहां फिल्म का फाइनल शेड्यूल शूट होगा। इसके बाद फिल्म की शूटिंग ऑफिशियली पूरी हो जाएगी। वहीं, मुंबई शेड्यूल खत्म होने के तुरंत बाद यश लंदन रवाना होंगे, जहां वे ‘टॉक्सिक’ के लिए ग्लोबल पार्टनरशिप्स पर काम करेंगे। फिल्म का निर्देशन गीथु मोहनदास कर रहे हैं, जबकि एक्शन कोरियोग्राफी जेजे पेरी संभाल रहे हैं। इसे वेंकट के. नारायण और यश की कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म कन्नड़ और इंग्लिश में बनेगी, जबकि हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में डब होकर रिलीज होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com