छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले में पांच और आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती घोटाले की जांच में पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में तत्कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव, तत्कालीन नियंत्रक परीक्षा अरति वासनिक, डिप्टी कलेक्टर सुमित ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर मिषा कोसले और जिला आबकारी अधिकारी दीपा आदिल शामिल हैं। सभी को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। एजेंसी ने यह मामला 9 जुलाई 2024 को राज्य सरकार की अधिसूचनाओं के आधार पर दर्ज की थी। आरोप है कि तत्कालीन अध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारियों ने 2020 से 2022 तक आयोजित परीक्षाओं और साक्षात्कारों में हेरफेर कर अपने परिजनों का चयन कराया। सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में कुल 1,29,206 उम्मीदवारों में से 2,548 ने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी। इनमें से 509 मुख्य परीक्षा तक पहुंचे और अंततः 170 उम्मीदवारों का चयन हुआ। इस मामले में इससे पहले आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष, उप नियंत्रक परीक्षा, चार चयनित उम्मीदवार और एक निजी व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई ने कहा कि अन्य संदिग्ध उम्मीदवारों की भूमिका की जांच अभी जारी है। ———–

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com