औरैया, उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूठा में उस समय हड़कंप मच गया जब 15 वर्षीय कुमारी अंशिका पुत्री शिवकांत का शव घर की छत पर बने कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला।
किसान शिवकांत अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं। शुक्रवार देर शाम करीब 7:30 बजे शिवकांत खेतों पर गए थे और उनकी पत्नी सपना बकरी चराने गई थीं। घर पर उनकी तीन पुत्रियां और एक छोटा पुत्र मौजूद थे। इसी दौरान बड़ी पुत्री अंशिका (कक्षा 9 की छात्रा) छत पर बने कमरे में चली गई। काफी देर तक वापस न आने पर छोटे भाई-बहनों ने छत पर जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांककर देखने पर अंशिका को फांसी के फंदे पर लटका देख वे चीख पड़े।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बुलाया। मुरादगंज चौकी पुलिस ने पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर क्राइम रामचंद्र वर्मा ने बताया कि किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।