विदा होता मानसून बरसा रहा कृपा, आज नौ जिलों में अलर्ट

जयपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है लेकिन कुछ जिलों में मानसून की कृपा अभी भी बरस रही है। उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई जिलों में शुक्रवार को तेज बरसात दर्ज हुई है। वहीं मौसम विभाग ने आज से दो दिन बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।

इधर राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में बरसात से मौसम में हल्‍की ठंंडक घुलने लगी है। लेकिन पश्चिमी राजस्थान में पश्चिमी हवाओं से गर्मी धीरे-धीरे तेज हो रही है। शुक्रवार को चूरू में सबसे अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान बूंदी के नैंनवा में 86 मिलीमीटर, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 50, भीलवाड़ा के बिजौलिया में 100, मांडलगढ़ में 52, टोंक शहर में 55, अजमेर के केकड़ी में 26, चित्तौड़गढ़ के बेंगू में 24, कोटा के डिगोद में 14, जयपुर के जेएलएन मार्ग पर 9, कोटखावदा में 5 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई।

—————

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com