अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर कर दिया था, यह कहते हुए कि उनकी मांगें अवास्तविक और अनुचित थीं। इसके बाद दीपिका को कल्कि के सीक्वल से भी हटा दिया गया और उन पर अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगे। लगातार हो रही इन चर्चाओं के बीच दीपिका ने अब एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसका कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।
अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों विदेश में अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं, जहां अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शूटिंग के लिए पहुंच चुकी हैं। शाहरुख और दीपिका की यह छठी फिल्म होगी। शूटिंग के पहले दिन दीपिका ने शाहरुख का हाथ थामे एक तस्वीर शेयर की और लिखा, करीब 18 साल पहले ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने मुझे पहला सबक सिखाया था कि किसी फिल्म की सफलता से भी ज्यादा मायने रखता है उसका अनुभव और वे लोग जिनके साथ आप काम कर रहे हैं। मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं और तब से हर निर्णय में इसे ध्यान में रखती हूं। शायद यही वजह है कि आज हम फिर से अपनी छठी फिल्म साथ में बना रहे हैं। ‘किंग’ का पहला दिन।” दीपिका ने एक ही पोस्ट से सबको चुप करा दिया है। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में काम करने की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। दीपिका के इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट कर उनका समर्थन किया है।
दीपिका पादुकोण ने पिछले साल बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद उनके हाथ से दो बड़े प्रोजेक्ट फिसल गए। कहा गया कि उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट, मोटा मेहनताना, प्रॉफिट शेयर और लग्जरी होटलों में ठहरने जैसी शर्तें रखी थीं, जिसकी वजह से दोनों फिल्मों के निर्देशकों ने उन्हें बाहर कर दिया। हालांकि अब दीपिका फिर से काम की रफ्तार पकड़ रही हैं। ‘किंग’ के बाद वह निर्देशक एटली की फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी होंगे। इस फिल्म में दोनों शानदार एक्शन सीन्स करते दिखेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal