Zubeen Garg का पार्थिव शरीर देख फुट-फुटकर रोईं सिंगर की पत्नी, आखिरी बार देखने पहुंचे लाखों फैंस

Zubeen Garg Death: असम के मशहूर सिंगर और संगीतकार जुबीन गर्ग का हाल ही में निधन हो गया है. उनके आकस्मिक निधन से न सिर्फ असम, बल्कि पूरे देश की म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वही बता दें कि उनके पार्थिव शरीर को आज गुवाहाटी लाया गया, जहां हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.

पत्नी गरिमा साइकिया गर्ग भावुक
जब जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो उनकी पत्नी गरिमा साइकिया गर्ग अपने आंसू रोक नहीं पाईं और फूट-फूट कर रो पड़ीं. ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी काफी भावुक हो उठे. जुबीन गर्ग को चाहने वाले उन्हें ‘किंग ऑफ हमिंग’ कहकर पुकारते थे, और उनके निधन से उनके फैंस में गहरा दुख है.

ये थी जुबीन की आखिरी ख्वाहिश
जुबीन गर्ग ने एक कॉन्सर्ट के दौरान अपनी आखिरी ख्वाहिश जाहिर की थी कि जब उनका निधन हो, तो उनके फैंस मिलकर उनका लोकप्रिय गीत ‘मायाबिनी रातिर बुकुत’ गायें. जुबीन की इस इच्छा को उनके फैंस ने पूरा किया. बड़ी संख्या में लोग उनके घर के बाहर एकत्र हुए और ये गीत गाकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

गरिमा साइकिया ने बताई मौत की असली वजह
शुरुआती खबरों में कहा गया था कि जुबीन गर्ग का निधन स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में हुआ, लेकिन उनकी पत्नी गरिमा साइकिया गर्ग ने मीडिया हाउस से बातचीत में असली कारण साफ किया. उन्होंने बताया कि जुबीन सिंगापुर में अपने दोस्तों और टीम के साथ एक बोट पर थे. सभी ने सेफ्टी जैकेट पहन रखी थी और तैराकी कर रहे थे.

गरिमा ने कहा, ‘जुबीन सभी के साथ बोट पर लौट आए थे, लेकिन फिर दोबारा अकेले तैरने चले गए. इसी दौरान उन्हें सीजर अटैक (दौरा) आया. इससे पहले भी उन्हें ऐसे अटैक आ चुके थे, लेकिन वो बच जाते थे. इस बार वो खुद को संभाल नहीं पाए और बेहोश हो गए.’ आपको बता दें कि उन्हें तुरंत सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां करीब दो घंटे तक उन्हें आईसीयू में रखा गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.

टीम और मैनेजर का बयान
जुबीन गर्ग के इवेंट मैनेजर श्यामकानु महंता और उनकी टीम ने बयान जारी कर बताया कि उनका निधन 20 सितंबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे हुआ. जुबीन सिंगापुर एक म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गए थे, जहां उनकी परफॉर्मेंस तय थी. बयान में कहा गया, ‘हम अत्यंत दुख के साथ ये सूचना दे रहे हैं कि हमारे प्रिय कलाकार जुबीन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे. वो सिंगापुर में फैंस से मिलने और परफॉर्म करने वाले थे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था.’

असम सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की
असम सरकार ने जुबीन गर्ग के सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान राज्य में सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री सहित कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने जुबीन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com