Bigg Boss 19: सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल ने पलट दिया पूरा गेम, एक साथ दोस्तों की टोली को किया नॉमिनेट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में जैसे-जैसे हफ्ता बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे गेम और भी ज्यादा मजेदार हो रहा है. घर में हर कोई बढ़ी ही चतुराई से गेम खेल रहा है. किसी के बीच लड़ाई तो किसी के बीच दोस्ती भी देखने को मिल रही हैं. वहीं, चौथे हफ्ते में घर से सलमान ने नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) को बाहर भेजा था, लेकिन बिग बॉस ने नई चाल चलते हुए सीक्रेट रूम में भेज दिया. अब लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नेहाल इस हफ्ते नॉमिनेशन में तगड़ा ट्विस्ट लाने वाली हैं और एक साथ दोस्तों की टोली को नॉमिनेट करेंगी.

क्या था नॉमिनेशन टास्क?

बिग बॉस ने इस बार नॉमिनेशन टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांट दिया, जिसमें कुछ लोग टीम शहबाज और कुछ टीम प्रणित में गए. शहबाज के साथ तान्या मित्तल, जीशान कादरी, बसीर अली, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट हैं. वहीं टीम प्रणित में अशनूर कौर, अवेज दरबार, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी शामिल हुए.
इन दोनों टीम को दो सदस्यों को जोड़ियों में आना होगा और बाकी घरवालों के ऊपर कमेंट्री करनी होगी. इन दोनों टीम की कमेंट्री सुनकर सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल को फैसला लेना था कि कौन-सी टीम ने ज्यादा एंटरटेन किया.
नेहल ने किस टीम को किया नॉमिनेट?

वहीं, बिग बॉस तक के अनुसार, नेहल ने टीम शहबाज को विनर घोषित किया है और प्रणित की टीम हार जाती है. ऐसे में नॉमिनेशन टास्क के हिसाब से प्रणित की पूरी टीम इस घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई है. जिनमें कुल 6 कंटेस्टेंट्स अशनूर कौर, अवेज दरबार, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी का नाम है. इन सबके अलावा नेहल सीक्रेट रूम में बैठकर कंटेस्टेंट्स पर कड़ी नजर रख रही हैं और नई रणनीति भी बना रही हैं. उन्होंने अमाल का गेम बेहद ही बारिकी से देखा है और वो घर में एंट्री लेंगी तो तहलका मचाने वाली हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com