ईरान में जॉब स्कैम के खिलाफ विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली (शाश्वत तिवारी)। भारत सरकार ने ईरान में रोजगार की तलाश कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक परामर्श जारी किया है। यह एडवाइजरी ऐसे कई मामलों के बाद जारी की गई है, जहां नागरिकों को झूठे बहाने और लालच देकर फुसलाया गया और बाद में उनका अपहरण कर फिरौती मांगी गई।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा हाल ही में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें भारतीय नागरिकों को रोजगार के झूठे वादे करके या यह आश्वासन देकर ईरान जाने के लिए फुसलाया गया कि उन्हें रोजगार के लिए किसी तीसरे देश में भेजा जाएगा। मंत्रालय ने आगे बताया कि ईरान पहुंचने पर इनमें से कई व्यक्तियों का आपराधिक समूहों द्वारा अपहरण कर लिया गया और उनकी रिहाई के लिए फिरौती की मांग की गई।

इस परामर्श में भारतीय नागरिकों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है। ईरान में नौकरियों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश का दावा करने वाले प्रस्तावों के मामले में विशेष तौर पर आगाह किया गया है। इसमें कहा गया है, इस संदर्भ में सभी भारतीय नागरिकों को ऐसे रोजगार के वादों या प्रस्तावों के प्रति पूरी सतर्कता बरतने की सख़्त चेतावनी दी जाती है। विशेष रूप से, यह ध्यान देने योग्य है कि ईरान सरकार भारतीयों को केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देती है। रोजगार या अन्य उद्देश्यों के लिए ईरान में वीजा-मुक्त प्रवेश का वादा करने वाले किसी भी एजेंट की आपराधिक गिरोहों से मिलीभगत हो सकती है। इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे प्रस्तावों के झांसे में न आएं।

भारत सरकार ने जोर देकर कहा कि वह विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और उनके हितों की रक्षा के लिए स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। बता दें कि विदेश मंत्रालय और विदेशों में स्थित भारतीय मिशन ऐसे स्कैम के प्रति काफी संवेदनशील है। हाल ही में विदेश मंत्रालय और भारतीय मिशनों के सहयोग से कई देशों में जॉब स्कैम में फंसे सैकड़ों भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com