हम सभी को सप्ताह में कम से कम दो घंटे साफ-सफाई करनी चाहिए : उपायुक्त

लोहरदगा, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम” के तहत गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त डॉ ताराचंद के नेतृत्व में समाहरणालय मैदान के साफ-सफाई के लिए एक दिन एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम में जिला के पदाधिकारियों और कर्मियों और नगर परिषद के सफाई कर्मियों की ओर से समाहरणालय मैदान की साफ-सफाई की गई।

साफ-सफाई को लेकर उपायुक्त की ओर से सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं आमजनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि हम सभी को सप्ताह में कम से कम दो घंटे और वर्ष में कम से कम 100 घंटे अपने आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई में लगाना चाहिए। जिस तरह हम अपने घरों को प्रतिदिन साफ करते हैं, उसी तरह अपने आसपास के क्षेत्र के भी साफ सफाई की जिम्मेदारी हम-आपकी ही है। हम सभी को साफ-सफाई की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

उपायुक्त ने समाहरणालय मैदान के पास होटल संचालकों को होटल का अपशिष्ट नहीं फेंकने और आस-पास पड़े कचरे को साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया। जिले के पदाधिकारी और आम लोग शामिल हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com