राहुल गांधी ने मराठवाड़ा में भारी बारिश से 8 लोगों की मौत पर जताया शोक

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत और सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त होने पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और बड़े पैमाने पर फसलों के नुकसान की खबर बेहद दुखद है। इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से राहत कार्यों में तेजी लाने और फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों की पूरी मदद करने की अपील की। साथ ही, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रशासन का सहयोग करने और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का आग्रह किया।

मराठवाड़ा क्षेत्र के लातूर में तीन, बीड में दो और छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़ तथा धाराशिव में एक-एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने, डूबने और अन्य कारणों से हुई। 20 सितंबर से लगातार हो रही बारिश के कारण बांधों के उफनाने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। धाराशिव जिले में 750 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 33,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर लगी फसलें नष्ट हो गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com