मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया

लखनऊ; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई चार लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

योगी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

गौरतलब है कि उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार का टायर फटने से चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसा सुबह 11:20 बजे हुआ, जब कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर स्थित मजदूरों पर चढ़ गई।

घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जाम लगने से यातायात भी प्रभावित हो गया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों में बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के अकबरखेड़ा गांव निवासी सरवन (35) पुत्र रजपाल, झब्बाखेड़ा गांव निवासी लवकुश (40) पुत्र रामनाथ, राम किशोर (38) पुत्र गोकरन तथा राजाखेड़ा गांव निवासी मुकेश (45) पुत्र राधे शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com