ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. 28 सितंबर, रविवार को ये हाईवोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. 41 सालों के एशिया कप के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है, जब भारत-पाकिस्तान की टीम फाइनल में आमने-सामने आने वाली हैं.
कितने बजे शुरू होगा फाइनल मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 7.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.
कहां देख सकेंगे LIVE मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल मैच का टीवी पर प्रसारण सोनी टेन स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 पर होगा. वहीं मोबाइल में आप सोनी लिव ऐप के अलावा फैनकोड ऐप पर लाइव देख पाएंगे.
भारत-पाकिस्तान के बीच हो चुके हैं 2 मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 2 मैच खेले जा चुके हैं. पहला मैच लीग स्टेज पर खेला गया था, जिसे भारत ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था. वहीं, सुपर-4 में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं, वहां भी भारत ने 6 विकेट से जीता था. अब ये तीसरा मौका होगा, जब दोनों टीमों के बीच मैच होगा.
FREE में कहां देख सकते हैं फाइनल मैच?
एशिया कप 2025 फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर भी उपलब्ध होगा. ये हाईवोल्टेज मैच भी डीडी फ्री डिश उपयोगकर्ताओं के लिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर उपलब्ध होगा.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम