भारत से हारकर बौखलाए सलमान अली आगा, मोहसिन नकवी के सामने की बदतमीजी, VIDEO वायरल

Asia Cup 2025: 28 सितंबर की रात कोई भी भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट फैन शायद ही भूल पाएगा. टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के फाइनल में पाक टीम को 5 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया. यह पूरा ही टूर्नामेंट विवाद के साथ शुरू हुआ था और खत्म भी ड्रामे के साथ हुआ. भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेकर उनकी बेइज्जती कर दी. वहीं पाक कप्तान सलमान अली आगा की ओर से भी शर्मनाक हरकत की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सलमान अली आगा ने की शर्मनाक
दरअसल, पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान सलमान अली आगा ने मोहसिन नकवी के हाथों से मिला रनर-अप का चेक उन्हीं के सामने फेंक दिया. एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से उपविजेता पाकिस्तान टीम को 75 हजार अमेरिकी डॉलर दिए गए जो पाकिस्तानी करन्सी के अनुसार करीब 2 करोड़ 11 लाख रुपये हैं. सलमान ने मोहसिन के हाथ से चेक लिया, तस्वीर खिचवाई लेकिन फिर बड़ी बेशर्मी से वहीं फेंक दिया. अक्सर खिलाड़ी इस चेक को मंच से उतरकर साइड में रख देते हैं.

यहां देखें वीडियो –

चारों तरफ हुई पाकिस्तान की बेइज्जती
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 3 बार हुई और तीनों ही बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी. 14 सितंबर को सबसे पहले हैंडशेक विवाद हुआ जिस पर आपत्ति जताने पर पीसीबी को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. फिर 21 सितंबर को हार का दूसरा डोज मिला और फिर फाइनल में कड़ी टक्कर देने के बावजूद पाकिस्तान एक बार फिर हारने वाली साइड खड़ा था. सोशल मीडिया वॉर से लेकर खिलाड़ियों की बयानबाजी तक, पाकिस्तान को हार के कड़वे घूंट के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ.

ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा
बात की जाए मैच की तो, पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने कोटे के 20 ओवर खेले बिना ही 146 रन पर ऑल-आउट हो गई थी. जबकि 113 के स्कोर पर उनके सिर्फ 2 विकेट गिरे थे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी करवाई दोनों गेंदबाजों ने क्रमश: 4 और 2 विकेट हासिल किए. वहीं भारतीय पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, टीम ने 20 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इस मुश्किल परिस्थिति में तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में 69 रन बनाकर भारत को एशिया कप 2025 का चैंपियन बनाया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com