कतर और बहरीन भी भारत के साथ व्यापार समझौते पर वार्ता करने के लिए इच्छुक : पीयूष गोयल

नई दिल्‍ली : केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) के लिए अमेरिका, न्यूजीलैंड, ओमान, पेरू, चिली और यूरोपीय संघ सहित कई देशों के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि कतर और बहरीन भी भारत के साथ व्यापार समझौते पर वार्ता करने के लिए इच्छुक हैं।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अंतराष्‍ट्रीय व्यापार मेला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। पीयूष गोयल ने कहा कि ईएफटीए देशों (आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड) के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) को मार्च, 2024 में अंतिम रूप दे दिया गया था, जो एक अक्टूबर से प्रभावी होगा। वाणिज्‍य मंत्री ने बताया कि भारत पहले ही संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ ऐसे समझौते कर चुका है। उन्होंने कहा कि अगस्त में भारत और यूरेशियन आर्थिक संघ (ईएईयू या ईईयू), जिसमें आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य और रूस शामिल हैं, इन्‍होंने मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने के लिए संदर्भ शर्तों (टीओआर) पर हस्ताक्षर किए थे।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश ट्रेड शो में उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए बातचीत चल रही है। इसके अलावा यूरोपीय संघ, न्यूज़ीलैंड, ओमान, पेरू और चिली के साथ भी वार्ता चल रही है। गोयल ने बताया कि कतर और बहरीन ने भी भारत के साथ व्यापार समझौते के लिए रुचि प्रदर्शित की है। उन्होंने कहा कि यूरेशिया के साथ विचारार्थ विषय-वस्तुओं को अंतिम रूप दे दिया गया है, जो भारत की मज़बूत वैश्विक स्थिति को दर्शाती है। जीएसटी सुधारों को रेखांकित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवरात्रि के दौरान देश को एक रुपांतरकारी सुधार का उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि 22 सितंबर इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। मेरा मानना है कि यह स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद का सबसे बड़ा सुधार है, जिसका प्रभाव दशकों तक महसूस किया जाएगा।

वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत 2014 की एक नाजुक अर्थव्यवस्था से आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अगले दो वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर के आकार के साथ तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महंगाई दर 2 फीसदी पर है, जो एक दशक में सबसे कम है। पिछली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि भारत का बैंकिंग क्षेत्र मजबूत है और ब्याज दरें कम हुई हैं। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), महिला उद्यमियों, स्वदेशी उत्पादों और निर्यातोन्मुखी इकाइयों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया है। इस आयोजन को “वोकल फॉर लोकल” और “लोकल गोज ग्लोबल” का सच्चा संगम बताते हुए उन्होंने सभी हितधारकों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रतिबद्ध होने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि जीएसटी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचे, जिससे सभी के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा मिले।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com