नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कथित तौर पर गोली मारने की धमकी देने संबंधी के मामले में सोमवार को दिल्ली के तुगलक रोड थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है। यूथ कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन रूपेश भदौरिया ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि वह अपनी लीगल टीम के साथ तुगलक रोड थाने पहुंचे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उनकी लिखित शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त, विशेष आयुक्त और एसीपी तुगलक रोड को ऑनलाइन शिकायत भेजी है। उन्होंने कि अगर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती है, तो वह जल्द ही सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत न्यायालय का रुख करेंगे।
भदौरिया ने कहा इस संबंध में न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एनडीबीएसए) में भी शिकायत दर्ज कराई गई है, क्योंकि यह बयान टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया था। भदौरिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस पहले से ही मानसिक रूप से यह तय कर चुकी थी कि वह इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करेगी। पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से कार्रवाई करवाई जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal