विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचे नीरज चोपड़ा, दर्शकों से की एथलीट्स का उत्साहवर्धन करने की अपील

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार का दिन भारतीय भाला फेंक खिलाड़ियों के नाम रहा, जब इंडियनऑयल नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया।

सबसे पहले संदीप संजय सारगर और संदीप चौधरी ने एफ44 वर्ग में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक हासिल कर देश का मान बढ़ाया। इसके तुरंत बाद सुमित ने एफ64 वर्ग में चैम्पियनशिप रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी रिंकू और सुंदर सिंह गुर्जर ने एफ46 वर्ग में स्वर्ण और रजत अपने नाम किए थे।

इसी दौरान जब एफ64 स्पर्धा चल रही थी, टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा स्टेडियम पहुंचे। यह खबर फैलते ही मीडिया और दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। स्टेडियम में मौजूद हर शख्स नीरज को देखकर रोमांचित हो उठा और माहौल ऊर्जा से भर गया।

नीरज ने भारत के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए खास अपील की। उन्होंने कहा, “पैरा एथलीट्स के लिए जीवन वैसे ही काफी कठिन है और फिर भी ये यहां आकर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यह वाकई अद्भुत है। अधिक से अधिक लोगों को आकर इन खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना चाहिए।”

इस मौके पर उभरते सितारे सचिन यादव भी स्टैंड से सुमित का खेल देखने पहुंचे थे। जब नीरज से सचिन के बारे में पूछा गया, तो 27 वर्षीय एथलीट ने कहा, “मेरे पास उन्हें देने के लिए कोई सलाह नहीं है। वह पहले से ही बहुत अच्छा कर रहे हैं और जानते हैं कि सफल होने के लिए क्या करना पड़ता है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com