भारत ने जीता दिल: चीन की वेन शियाओयान ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजन को बताया सर्वश्रेष्ठ

नई दिल्ली : चीन की पैरालंपिक चैम्पियन वेन शियाओयान ने नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिलाओं की 100 मीटर टी37 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। पदक जीतने के बाद उन्होंने प्रतियोगिता की मेज़बानी के लिये भारत की खुलकर सराहना की।

 

12.93 सेकेंड का सीज़न का सर्वश्रेष्ठ समय निकालने के बाद वेन ने अपने प्रदर्शन को “औसत” बताया, लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वास्तव में असाधारण भारत द्वारा इस चैंपियनशिप का शानदार आयोजन है।

 

उन्होंने कहा, “यह मेरा यहां दूसरा इवेंट है। आज का नतीजा औसत रहा क्योंकि मैं बीच में थोड़ी कमजोर पड़ गई थी। लेकिन मुझे लगता है कि भारत ने बहुत ईमानदारी दिखाई है।”

 

चीनी धाविका ने प्रतियोगिता की सुविधाओं और समग्र माहौल को विश्वस्तरीय बताते हुए कहा, “संगठन द्वारा दिया गया रेस वेन्यू सबसे बेहतरीन है। इसलिए मैं भारत सरकार और यहां के वॉलंटियर्स को धन्यवाद देना चाहती हूं।”

 

उनके ये शब्द दुनिया भर के खिलाड़ियों की उस बढ़ती आवाज़ को और मज़बूत करते हैं, जो भारत की मेज़बानी की प्रशंसा कर रहे हैं। सुलभता, स्वयंसेवक सहयोग और अत्याधुनिक सुविधाओं ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैरा एथलीट्स के लिए उपयुक्त मंच बना दिया है।

 

वेन, जो अपने अन्य व्यक्तिगत और टीम इवेंट्स में हिस्सा लेने वाली हैं, ने वादा किया कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।

 

उन्होंने कहा, “मैं पूरी कोशिश करूंगी कि व्यक्तिगत और टीम इवेंट्स में भाग लेकर चीन के लिए और पदक जीत सकूं।”

 

फिलहाल, भारत की कोशिशों की उनकी यह सराहना इस बात की मजबूत गवाही है कि देश वास्तव में विश्वस्तरीय चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com