बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी और एस.एस. संधू की टीम अपने दो दिवसीय दौरे (4 और 5 अक्टूबर) पर पटना पहुंच गई है। इसी दौरान वे राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे।

बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस समेत प्रमुख दलों को आमंत्रित किया गया है। मुकेश सहनी की वीआईपी, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज सबसे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी और उनके सुझाव एवं अपेक्षाओं पर चर्चा करेगी।

इसके बाद निर्वाचन आयोग की टीम बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, उप महा निरीक्षक, सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। जिसमें निर्वाचन की प्रशासनिक और विधि व्यवस्था संबंधी तैयारियां की समीक्षा की जाएगी।

05 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग की टीम नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। जिसमें चुनाव के दौरान निष्पक्ष का और परिदृश्य का सुनिश्चित करने हेतु तैयारी की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं निर्वाचन आयोग के सदस्यों की राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नोडल अधिकारी के साथ बैठक होगी।

05 अक्टूबर को पटना में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं आयोग की टीम दोपहर 2 बजे पत्रकार वार्ता करेगी। जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश की जानकारी दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग की टीम की समीक्षा यात्रा का उद्देश्य बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न करना मुख्य उद्देश्य है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com