लंबे वक्त बाद साथ नजर आए दीपिका और रणबीर

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भले ही दो बड़े प्रोजेक्ट्स ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ से खुद को अलग कर लिया हो, लेकिन शनिवार सुबह वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। दिलचस्प बात यह रही कि उसी समय उनके एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक में दिखाई दिए। दोनों के वीडियो और तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

शनिवार सुबह रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर धमाकेदार एंट्री की। इस दौरान ‘एनिमल’ एक्टर ब्लैक आउटफिट में नजर आए और बेहद डैशिंग लगे। उन्होंने ब्लैक कैप और सनग्लासेस भी कैरी किए हुए थे। रणबीर ने पैपराजी को स्माइल के साथ अभिवादन किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैन्स उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसके साथ ज़िप-अप कॉलर जैकेट और वाइड-लेग्ड पिनस्ट्राइप ट्राउज़र थे। अपने लुक को दीपिका ने बड़े ब्लैक सनग्लासेस, छोटे ईयररिंग्स और स्लीक बन के साथ पूरा किया। उनका यह स्टाइलिश लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण कुछ साल पहले रिलेशनशिप में थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि, ब्रेकअप के बाद पहली बार रणबीर और दीपिका एयरपोर्ट पर साथ नजर आए। दोनों को एक साथ देखकर उनके फैन्स बेहद खुश हो गए। सबसे खास बात यह रही कि रणबीर और दीपिका ने एक-दूसरे को गले लगाया। दोनों के एक ही गाड़ी में बैठने के वीडियो और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com