उप्र: बरेली में सपा नेताओं के प्रवेश पर रोक, लखनऊ में हाउस अरेस्ट किए गए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को जुम्मे की नमाज़ के बाद हुए बवाल को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के 14 सदस्यीय डेलीगेशन दौरा करने जा रहे हैं इससे पहले ही सपा नेताओं को जगह जगह हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

 

इस बीच, यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि वो बरेली जा रहे थे लेकिन डीएम के आदेश पर उन्हें रोक दिया गया है। उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

 

श्री माता प्रसाद ने कहा सपा नेता कि बरेली में लोग डरे हुए हैं। प्रशासन की दलील है कि सपा नेताओं के जाने से माहौल ख़राब होगा लेकिन सच्चाई ये है कि प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने की कोशिश कर रहा है।

 

जानकारी के मुताबिक़ माता प्रसाद पांडेय को लखनऊ में ही रोक दिया गया है वहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

 

बरेली का दौरा करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के अलावा सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क, मोहिबुल्लाह, नीरज मौर्य, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव और प्रवीण सिंह ऐरन शामिल थे। हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उनके जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी।

 

वहीं, उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। चार प्रमुख क्षेत्रों में 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती रही, और सुरक्षा के चलते इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं फिलहाल बंद रखी गईं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com