IMD Weather Updates: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में झमाझम बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी से गिरा पारा

उत्तर भारत के राज्यों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मानसून अब लगभग विदा हो चुका है. पहाड़ों में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है, जिससे ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज (7 अक्टूबर) जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी. दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. 8 से 10 अक्टूबर के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 4-5 डिग्री तक गिर सकता है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम
मानसून की वापसी के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में फिलहाल उमस भरा मौसम बना हुआ है. अधिकतम तापमान 34°C से 37°C और न्यूनतम तापमान 23°C से 25°C के बीच रहेगा. अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बहुत कम है, हालांकि आसमान में हल्के बादल बने रह सकते हैं.

पहाड़ों में बर्फबारी, ठंडी हवाएं चलने की चेतावनी
6 अक्टूबर को पहाड़ों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इसका असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखेगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज हवाएं और बर्फीली ठंडक महसूस की जा सकती है. साथ ही हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम
उत्तर प्रदेश में 7 अक्टूबर को कई इलाकों में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है. पूर्वी यूपी में हल्की बारिश जारी रहेगी, जबकि पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर तेज बौछारें पड़ सकती हैं. 8 अक्टूबर से बारिश में कमी आने की संभावना है. वहीं, बिहार में अगले 2-3 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं. किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों से अतिरिक्त पानी निकाल दें ताकि फसलों को नुकसान न पहुंचे.

राजस्थान और दक्षिण भारत का मौसम
राजस्थान के कई हिस्सों में ओलावृष्टि और भारी बारिश दर्ज की गई है. अगले कुछ दिनों में मानसून की विदाई पूरी हो जाएगी. दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 10 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है क्योंकि पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम अरब सागर में तेज हवाएं और ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार, 8 से 10 अक्टूबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. यानी आने वाले दिनों में गर्मी से राहत और ठंडक महसूस होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com