रोमांस से भरपूर कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म को मिला टाइटल

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पिछले कुछ समय से अशनीर ग्रोवर के रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। यहां वह अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी पर भी खुलकर बात कर रही हैं। धनश्री अपने पूर्व पति और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर भी जमकर भड़ास निकाल रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने खुलासा किया था कि शादी के दूसरे महीने में ही युजवेंद्र ने उन्हें धोखा दिया था। अब इस पर युजवेंद्र चहल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

 

युजवेंद्र ने धनश्री के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और निराशाजनक बताया। उन्होंने बातचीत में कहा, “मैं एक खिलाड़ी हूं, कभी किसी को धोखा नहीं दे सकता। अगर कोई दो महीने में ही धोखेबाजी करता, तो इतना लंबा रिश्ता कैसे चलता? मेरे लिए यह अध्याय अब खत्म हो चुका है। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं और चाहता हूं कि बाकी लोग भी आगे बढ़ जाएं। हमारी शादी साढ़े चार साल तक चली। अगर दो महीने में ही धोखा हुआ होता, तो रिश्ता इतना लंबा क्यों टिकता?”

 

क्रिकेटर ने आगे कहा, “मैं भले ही आगे बढ़ गया हूं, लेकिन कुछ लोग अब भी अतीत में फंसे हुए हैं। आज भी उनका घर मेरे नाम से चलता है। खैर, उन्हें जो करना है करें मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। यह आखिरी बार है जब मैं अपनी जिंदगी के इस हिस्से पर बात कर रहा हूं। कोई कुछ भी कहता है और सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा हो जाता है। सोशल मीडिया पर सौ बातें चलती हैं, लेकिन सच सिर्फ एक ही होता है और जो मायने रखते हैं, वे उसे जानते हैं। मेरे लिए यह अध्याय बंद हो चुका है। अब मैं सिर्फ अपने खेल और अपनी जिंदगी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। मैं सिंगल हूं और फिलहाल मिंगल होने का कोई इरादा नहीं है।”

 

वहीं, हाल ही में ‘राइज एंड फॉल’ में कुब्रा सैत से बातचीत के दौरान धनश्री ने कहा था, “मुझे तो शादी के दूसरे महीने में ही समझ आ गया था कि यह रिश्ता नहीं चल पाएगा। दूसरे महीने में ही मैंने उसे पकड़ लिया था।” उन्होंने यह भी बताया था कि जब युजवेंद्र गलत थे, तब भी उन्होंने उनका साथ दिया, क्योंकि वह इस रिश्ते को बचाना चाहती थीं। धनश्री और युजवेंद्र ने दिसंबर 2020 में धूमधाम से शादी की थी। पिछले साल 22 दिसंबर को उनकी शादी को चार साल पूरे हुए थे।

 

धनश्री ने यह भी बताया था कि शादी से पहले दोनों करीब 6–7 महीने तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों की प्रेम कहानी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी, जब क्रिकेटर ने डांस सीखने के लिए कोरियोग्राफर धनश्री से संपर्क

किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com