महू में भीषण हादसा, इंदौर-खलघाट हाइवे पर दो कारों में टक्कर के बाद लगी आग,चार की मौत

महू : मध्य प्रदेश के इंदाैर जिले के महू में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। यहां इंदौर-खलघाट हाइवे पर नांदेड़ ब्रिज के पास दो कारों के बीच टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई। इनमें से दो लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में तीन लोग झुलस गए।, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बताया गया है कि यह घटना इंदौर-खलघाट हाइवे पर नांदेड़ ब्रिज पर बुधवार रात करीब 11 बजे हुई। जहां ओमनी वेन धामनोद से मानपुर की ओर जा रही थी। वहीं स्विफ्ट डिजायर कार मानपुर से धामनोद की ओर जा रही थी। इस दौरान स्विफ्ट कार अचानक डिवाइडर पार कर सामने से आ रही ओमनी वैन से टकरा गई। टक्कर के बाद ओमनी वेन में आग लग गई। कार सवार दो लोग तो जिंदा जल गए। वहीं, स्विफ्ट कार में सवार दो अन्य लोगों की भी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कुल तीन लोग झुलस गए। जिंदा जले मृतकों में पलक पुत्री अशोक सिंव्हल, उम्र 34 वर्ष, निवासी मानपुर और कमलेश पुत्र मोहन गुर्जर शामिल हैं। वहीं, स्विफ्ट कार में सवार रविंद्र पुत्र लक्ष्मण निवासी धामनोद और एक अन्य व्यक्ति, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, की मौत हुई है। घायलाें में धामनोद निवासी गोलू पुत्र सुखदेव (उम्र 25 वर्ष), धरमपुरी निवासी चेतन पुत्र सुरेंद्र (उम्र 20 वर्ष) और बगवाना निवासी संजय पुत्र मंगल सिंह (उम्र 22 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं।

 

घटना के बाद सबसे पहले ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में फंसे युवकों को बाहर निकालना शुरू किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। देर रात तक ग्रामीणजन व पुलिस मृतक युवक को बाहर निकालने का प्रयास करते रहे। 108 एम्बुलेंस के माध्यम से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। आग बुझाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बड़गोंदा थाना पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

 

बड़गोंदा थाना प्रभारी प्रकाश का कहना है कि हादसे में जो दो लोगों की जलकर मौत हुई है, वह मानपुर के रहने वाले हैं। ये इंदौर से मानपुर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। इनकी कार में पीछे पेंट रखा था, जिस कारण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान जलने से दोनों की जान चली गई। चारों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए महू ले जाए ग

ए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com