निवेश पर केन्द्रित रही भारत-यूके वार्ता, एफटीए से दोनों देशों को होगा लाभः विदेश सचिव

मुंबई : भारत और ब्रिटेन के बीच चल रही उच्च स्तरीय वार्ताओं ने द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को नई दिशा दी है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच आज हुई वार्ता का मुख्य केन्द्र व्यापार और निवेश रहा। यह मुलाकात जुलाई में हुए भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के बाद संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

 

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच हुई बैठक का मुख्य फोकस व्यापार और निवेश रहा। जुलाई में हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौता अब दोनों देशों में अनुमोदन की प्रक्रिया में है। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापारिक समुदायों के उत्साह की सराहना की और भविष्य के निवेश एवं सहयोग की योजनाओं पर चर्चा की। मिस्री ने बताया कि यह यात्रा दोनों देशों के लिए रणनीतिक आर्थिक सहयोग को गहरा करने का अवसर बनी है।

 

मिस्री ने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी जनहित की है, इसका लाभ दोनों देशों के नागरिकों तक पहुंचेगा। एफटीए के पूर्ण क्रियान्वयन से रोजगार सृजन और साझा समृद्धि के नए अवसर बनेंगे।

 

विदेश सचिव ने बताया कि बैठक के दौरान खालिस्तानी उग्रवाद से जुड़े तत्वों पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि लोकतांत्रिक समाजों में कट्टरता और हिंसक उग्रवाद के लिए कोई स्थान नहीं है और स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। मोदी ने मैनचेस्टर आतंकवादी हमले पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

 

प्रवासन के मुद्दे पर मिस्री ने कहा कि भारत अवैध आव्रजन का समर्थन नहीं करता और कानूनी गतिशीलता तथा सहयोग समझौते के तहत सकारात्मक परिणाम देखे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रिटेन ने भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के प्रयासों का समर्थन किया है, जिसके लिए भारत आभार प्रकट करता है।

 

उन्होंने बताया कि ब्रिटेन से 125 सदस्यों वाला अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भारत आया है। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने भारतीय उद्योगपतियों, विश्वविद्यालय कुलपतियों और फिल्म जगत के प्रतिनिधियों से भी भेंट की।

 

उल्लेखनीय है कि कल प्रधानमंत्री स्टार्मर ने भारत के व्यापारिक नेताओं के साथ मुलाकात की और कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने फिल्म निर्माण में सहयोग और समन्वय पर चर्चा के लिए यशराज फिल्म्स का दौरा किया। उन्होंने फुटबॉल से संबंधित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया। आज सुबह, प्रधानमंत्री मोदी ने राजभवन में प्रधानमंत्री स्टार्मर का स्वागत किया और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। दोनों नेताओं ने ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से

बातचीत की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com